ऑनलाइन लर्निंग / घर बैठें पढ़ाई आसान बनाने के लिए सरकार ने लॉन्च किया टॉप पैरेंट ऐप, अब पैरेंट्स भी कर सकेंगे बच्चों की मदद

मध्य प्रदेश. देशभर में जारी कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के चलते 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल कॉलेज बंद है। साथ ही देश में होने वाली सभी तरह की प्रोफेशनल और प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार है ऑनलाइन पढ़ाने की व्यवस्था कर रही है।


टॉप पैरेंट ऐप लॉन्च


इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से घर पर रहकर पढ़ाई जारी रखने के लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है। राज्य सरकार ने पेरेंट्स का उनके बच्चों की पढ़ाई में योगदान देने के मकसद से टॉप पैरेंट ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप को bit.ly/topparent से डाउनलोड किया जा सकता है। 


ट्विटर पर दी जानकारी


राज्य सरकार ने इस बारे में ट्विटर के जरिए जानकारी साझा की। इसके अलावा डिजिटल लर्निंग एनहांस प्रोग्राम के तहत भी राज्य में स्टूडेंट्स हर रोज अपने मोबाइल पर इंग्लिश हिंदी और मैथ्स से जुड़े क्वालिटी टेस्ट मटेरियल की स्टडी कर सकते हैं। इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी की तरफ से भी ऑनलाइन स्टडी के लिए 10 लिंक जारी की गई थी, जिसके जरिए स्टूडेंट्स घर बैठे पढ़ाई को हो रहे नुकसान की भरपाई कर सकते हैं।



Popular posts
अब तक 483 केस: इंदाैर में 24 घंटे में काेराेना से डाॅक्टर समेत 7 की माैत; लॉकडाउन बढ़ने की संभावना से लोग परेशान; घरों में राशन खत्म
चित्र
जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में 14 बिंदुओं की होगी नियमित समीक्षा
कोरोना संकट पर मंथन / प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू, लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ने के आसार
वर्क फ्रॉम होम / आपके राउटर से मिल रही स्लो इंटरनेट स्पीड, तब इन स्टेप्स को फॉलो करके बूस्ट करें स्पीड