संक्रांति में नर्मदा स्नान करने पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु, स्टेशन सहित शहर में तैनात रहेंगे सुरक्षा जवान
होशंगाबाद/भोपाल। मकर संक्रांति के दिन हजारों लोग नर्मदा में डुबकी लगाने के लिए आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक दिन के लिए होशंगाबाद में 6 अतिरिक्त ट्रेनों का स्टापेज निर्धारित किया गया है। इससे हजारों यात्रा लाभांवित होंगे।
भारी भीड़ की आने की संभावना को देखते हुए सेठानी घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का पूरी तरह घाट पर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ने बताया हर साल की तरह सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। भारी वाहनों को सेठानीघाट तक नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस बल तैनात रहेगा।
ये ट्रेनें रुकेंगी, अप ट्रैक की ट्रेनें
- 12533 लखनऊ से सीएसटी मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस
- 17019 जयपुर से हैदराबाद एक्सप्रेस
- 12970 जयपुर से कोयंबटूर एक्सप्रेस
डाउन ट्रैक की ट्रेनें
- 12967 मद्रास से जयपुर
- 12779 गोवा वास्कोडिगामा से निजामुद्दीन एक्सप्रेस
- 12534 सीएसटी मुंबई से लखनऊ
श्रद्धालुओं के लिए घाट पर जलेंगे अलाव
संक्रांति पर नपा द्वारा सेठानीघाट सहित अन्य जगहों पर अलाव जलाए जाएंगे। नपा के सहायक यंत्री अारसी शुक्ला ने बताया सोमवार को प्रशासक बैठ जाएंगे। वे जो निर्देश देंगे उसका पालन होगा। हालांकि घाट पर अलाव जलाने, पीने के पानी की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं की जाएंगी।