छतरपुर को दिल्ली से जोड़ने वाली पहली ट्रेन, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस का सफर 27 अप्रैल से होगा शुरू

छतरपुर। बहुप्रतीक्षित खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन के संचालन के लिए रेवले बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इस ट्रेन का संचालन 27 अप्रैल से शुरू होगा। यह ट्रेन छतरपुर को राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली पहली ट्रेन होगी। यह ट्रेन खजुराहो से कुरुक्षेत्र के लिए रोजाना चलाई जाएगी। इस ट्रेन के चालू होने से खजुराहो में पर्यटन व्यवसाय में तेजी से अपेक्षित बढ़ोत्तरी होगी। हालांकि उप्र संपर्क क्रांति के साथ चल रही खजुराहो लिंक ट्रेन को अब बंद करने का फैसला भी लिया गया है।



रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 27 अप्रेल से चालू की जाएगी। 28 अप्रेल को कुरुक्षेत्र से चलकर खजुराहो के लिए यह ट्रेन आएगी। इसकी तारीख और समय सारणी जारी कर दी गई है।


खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना संचालित होगी। यह ट्रेन 27 अप्रेल को खजुराहो से शाम 6:35 बजे खजुराहो से रवाना होगी। इसके बाद छतरपुर, ईशानगर, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा होते हुए कुरुक्षेत्र दिल्ली पहुंचेगी। इसके चलने से दिल्ली तक यात्रा करने वालों को काफी सुविधा होगी।


एलएचबी कोच से लैस होगी उप्र संपर्क क्रांति : खजुराहो-कुरुक्षेत्र के संचालन के साथ ही उप्र संपर्क क्रांति की खजुराहो लिंक ट्रेन बंद हो जाएगी। इसके साथ ही उप्र संपर्क क्रांति के टाइम टेबिल में भी बदलाव किया जाएगा। ट्रेन की बोगियों में बदलाव कर किया जाएगा। अब इस ट्रेन एलएचबी (लिंक हॉफमेन बुश) बोगियों से लैस होगी। एलएचबी बोगियों के कारण ट्रेन रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से अधिक होगी।



Popular posts
अब तक 483 केस: इंदाैर में 24 घंटे में काेराेना से डाॅक्टर समेत 7 की माैत; लॉकडाउन बढ़ने की संभावना से लोग परेशान; घरों में राशन खत्म
चित्र
भारत भवन के ग्रीन जोन में बनेगा आर्टिस्ट विलेज; दो साल रहकर कला को निखार सकेंगे कलाकार, फिर शुरू होगा यहां का रंगमंडल
कोरोना संकट पर मंथन / प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू, लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ने के आसार
विजयवर्गीय बोले- मेरे घर मजदूरी करने वाले सिर्फ पोहा खाते थे, पता चला वे बांग्लादेशी आतंकी थे, डेढ़ साल से रेकी कर रहा था
वर्क फ्रॉम होम / आपके राउटर से मिल रही स्लो इंटरनेट स्पीड, तब इन स्टेप्स को फॉलो करके बूस्ट करें स्पीड